IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: 19 सितंबर 2024 से भारत और बांग्लादेश के दरमियान टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों देशों ने इस टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, बांग्लादेश ने जहां दोनों ही टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहतर होगा सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को ही दूसरे मैच के लिए स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 4 खिलाड़ियों के ऊपर मैनेजमेंट की पैनी निगाह हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

IND vs BAN पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के ऊपर रहेंगी निगाहें

KL Rahul

केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की टीम में शामिल किया गया है और ऐसी संभावनाएं हैं कि, ये प्लेइंग 11 का भी हिस्सा होंगे। कहा जा रहा है कि, अगर इस मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन ठीक नहीं रहता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दूसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन इनके चयन के ऊपर लगातार सवाल भी खड़े किए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि, ये बतौर बल्लेबाज बुरी तरह से असफल साबित हुए हैं और इसके बावजूद इन्हें मौका दिया गया है। अब अगर ये पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाने में असफल साबित होते हैं तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए चुना गया है, लेकिन हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ये खराब शॉट की वजह से आउट हो गए थे। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर ये टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी खराब शॉट खेलते हैं तो फिर दूसरे मैच से पहले इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज डेंगू की वजह से दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला नहीं खेल पाए, लेकिन इसके बावजूद इन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि, अगर पहले मुकाबले में ये फेल होते हैं तो फिर दूसरे मुकाबले में इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू, पृथ्वी-भुवेनश्वर की वापसी, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...