Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Gaikwad-Philips के बाद अब ये दिग्गज विकेटकीपर भी चोटिल, बुरी तरह टूटी ऊँगली, पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Gaikwad-Philips

Gaikwad-Philips  : विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में रोजाना ही एक से बढ़ कर एक मुकाबले हो रहे हैं. रोजाना इस लीग से जुड़ी कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही है जिससे फैंस काफी उदास हो रहे हैं. हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग से दो खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरें निकल कर सामने आई थी. टूर्नामेंट से एक और खिलाड़ी के बाहर होने की जानकारी सामने आ रही है. आइए जानते हैं कि आखिर और कौन खिलाड़ी हुआ है टूर्नामेंट से बाहर

ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग का भी टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ विदेश के भी कई खिलाड़ी शामिल रहते हैं. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग से एक खिलाड़ी के बाहर होने की खबर सामने आई है.

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के बल्लेबाज लिटन दास हैं. दरअसल लिटन दास पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के साथ जुड़े थे लेकिन वो अब एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. वो पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए हैं.

क्यों बाहर हुए लिटन दास

बांग्लादेश के धांसू खिलाड़ी लिटन दास PSL में चमकने के लिए तैयार थे लेकिन उससे पहले ही वो इंजरी का शिकार हो गए जिसके बाद उन्हें PSL के मुकाबले को छोड़ना पड़ा. दरअसल लिटन दास उंगली में चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए. लिटन की उंगली में जबरदस्त चोट आई है जिसके बाद उन्हें इस लीग को खेलने से पहले ही अलविदा कहना पड़ा.

कैसे हैं टी20 में आंकड़े

लिटन ने टी20 में कुल 232 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.31 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5251 रन बनाए हैं. लिटन ने इस दौरान 126.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. लिटन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रन रहा है. लिटन के नाम टी20 में एक शतक और 30 अर्धशतक शामिल है. वहीं लिटन के पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होने के बाद कराची की टीम को बड़ा झटका लगा है. कराची की टीम लिटन से काफी उम्मीदें लगाए बैठी थी.

ये भी  पढ़ें : Kohli-Gill को बेस्ट बल्लेबाज नहीं मानते Sidhu, जिसने डेब्यू तक नहीं किया उसे बताया नंबर 1, बोले- ‘Tendulkar के बाद असली टैलेंट देखा..’,

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!