Dhanashree : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहे थे. चहल ने हाल ही में अपनी पत्नी धनश्री से तलक लिया था. जिसके बाद धनश्री और चहल खूब सुर्खियों का हिस्सा रहे थे. वहीं अब धनश्री को एक टैटू के साथ स्पॉट किया गया है. धनश्री ने ऐसी जगह टैटू बनवाया है जिसे देख आप भी चौंकने वाले हैं.
धनश्री का ये टैटू देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. उनके इस टैटू का मतलब जान आप और भी चौंकने वाले हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज की एक्स पत्नी ने आखिर अपने टैटू में क्या लिखवाया है आइए आपको बताते हैं इस लेख में.
धनश्री ने बनवाया यहां पर टैटू
टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज चहल और धनश्री अपने तलक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. लेकिन अब धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो में धनश्री कहीं से निकलती हुई दिख रही हैं. धनश्री ने पीले रंग का टॉप और काले रंग का ट्राउजर पहन रखा है.
वहीं उनका टॉप ऊंचा था जिसके कारण उनका नीचे का टैटू दिख गया. उन्होंने अपना टैटू अपने अपने कमर के नीचे बना रखा है. टैटू से कुछ लिखा हुआ नजर आ रहा था. हालांकि साफ नहीं दिखा कि क्या लिखा था.
ये भी पढ़ें: टीम पर बोझ बन रहा था ये दिग्गज ऑलराउंडर, तो IPL के प्लेऑफ से पहले किया संन्यास का ऐलान
चहल आए थे चर्चा में
टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी सुर्खियों में थे. चहल और धनश्री के तलाक के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक लड़की के साथ मैच देखते हुए स्पॉट हुए थे. तब दोनों के साथ होने की खूब चर्चा चल रही थी. वहीं बाद में पता चला कि उनके साथ आरजे महविश थीं. दिनों के बीच क्या रिश्ता है इस बात का अभी तक कुछ खुल कर सामने नहीं आया है.
कैसे हैं चहल के आंकड़े
अगर चहल के आंकड़ों को देखें तो आईपीएल में इस सीजन चहल खूब धमाल मचा रहे हैं. चहल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन उन्होंने कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.29 की औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच खड़ा हुआ नया विवाद, वैभव सूर्यवंशी के साथ फोटो वायरल होने के बाद कोर्ट में पहुंची प्रीति जिंटा