Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गिल-अभिषेक के बाद संजू सैमसन के भी कोच बने युवराज सिंह, गुरुमंत्र देते हुए VIDEO हुआ वायरल

गिल-अभिषेक के बाद Sanju Samson के भी कोच बने युवराज सिंह, गुरुमंत्र देते हुए VIDEO हुआ वायरल

Sanju Samson Training With Yuvraj Singh: टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से कई साल पहले संन्यास ले चुके थे। इसके बावजूद अभी तक उनका लगाव भारत के लिए कम नहीं हुआ है और वह क्रिकेट टीम के लिए अपनी कोचिंग से योगदान दे रहे हैं। युवराज भले ही टीम इंडिया के साथ आधिकारिक रूप से कोचिंग के रोल में ना हों लेकिन वह अपने स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे कप्तान शुभमन गिल और टी20 टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा हैं। अब न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) भी युवराज की शरण में पहुंच गए हैं और उनके साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

युवराज सिंह के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) ट्रेनिंग करते आए नजर

गिल-अभिषेक के बाद Sanju Samson के भी कोच बने युवराज सिंह, गुरुमंत्र देते हुए VIDEO हुआ वायरल

संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया है और उन्हें बतौर ओपनर मौका मिलने की पूरी संभावना है, क्योंकि शुभमन गिल अब ड्रॉप हो चुके हैं। ऐसे में संजू के लिए आगामी सीरीज और फिर उसके बाद होने वाला टी20 वर्ल्ड कप बहुत ही ज्यादा अहम है। इसी वजह से संजू भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए दिग्गज युवराज सिंह की मदद ली है।

जी हां, सोशल मीडिया पर संजू सैमसन (Sanju Samson) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नेट्स में युवराज सिंह से बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए देखा जा सकता है। युवराज पैरों की मूवमेंट की मदद से संजू को शॉट सिलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। इस दौरान संजू बड़े ध्यान से युवराज की बातों को सुन रहे हैं और अपना सिर भी हिला रहे हैं।

आप भी देखें वीडियो:

बता दें कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं। ऐसे में उनकी मदद से संजू भी टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाते हुए बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

गौतम गंभीर के कार्यकाल में संजू सैमसन (Sanju Samson) का T20I में प्रदर्शन रहा है लाजवाब

संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने डेब्यू के बाद काफी सालों तक नियमित मौकों का इंतजार करना पड़ा लेकिन जब 2024 में गौतम गंभीर की हेड कोच के रूप में एंट्री हुई तो फिर संजू की किस्मत भी चमक गई। संजू को बतौर ओपनर मौके मिलने लगे और फिर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया। ओपनर के रूप में गंभीर के कार्यकाल में संजू ने 14 पारियां खेली हैं और 34.92 की औसत से 454 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 181.6 का रहा है। संजू के बल्ले से तीन शतक भी देखने को मिले हैं।

इन जबरदस्त आंकड़ों के कारण ही चयनकर्ताओं को संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर चुनना पड़ा है। शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में उपकप्तान बनाकर लाया गया था और तब से उन्होंने 15 पारियां खेली लेकिन एक भी बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए। परिणामस्वरूप लगातार समर्थन के बावजूद गिल पर दबाव बनता गया और चयन समिति ने भी उन्हें आखिरी में ड्रॉप कर दिया।

FAQs

क्या युवराज सिंह टीम इंडिया के आधिकारिक कोच हैं?
नहीं
संजू सैमसन को अगली सीरीज कौन सी खेलनी है?
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कब, कहाँ और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारण

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!