Gun Celebration – एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की तरफ से किये गए ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) के बाद अब सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर खेल से ज्यादा चर्चा पाकिस्तान खिलाड़ी के विवादास्पद जश्न की रही थी।
हालांकि, भारत ने इस रोमांचक मैच को 3-2 से अपने नाम किया, लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद अब्दुल्ला का ‘टी सेलिब्रेशन’ पूरे मुकाबले में सुर्खियों का केंद्र बन गया। क्यूंकि, यह जश्न न केवल खेल भावना के खिलाफ था बल्कि भारत की शान अभिनंदन वर्तमान का मजाक उड़ाने जैसा भी माना गया।
‘गन सेलिब्रेशन’ के अगले ही दिन ‘टी सेलिब्रेशन’
दरअसल, एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की तरफ से किये गए ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) के बाद कोलंबो के रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप मुकाबले में दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं। हालांकि, मुकाबला औपचारिक भले ही था लेकिन मैदान पर जुनून किसी फाइनल जैसा दिखा।
Also Read – Indian Cricket Team पर गिरी गाज, ICC ने सुनाई बड़ी सजा, जानें क्या है पूरा मामला
- भारत (India) ने 31वें मिनट में डल्लालमुओन गांगटे के गोल से बढ़त बना ली।
- पाकिस्तान (Pakistan) ने 43वें मिनट में मोहम्मद अब्दुल्ला की पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। लिहाज़ा, इसी गोल के बाद अब्दुल्ला ने चाय पीने की नकल वाला ‘टी सेलिब्रेशन’ किया।
- हालांकि 63वें मिनट में भारत के गुनलेइबा वांगखेइराकपम ने गोल कर भारत को फिर बढ़त दिलाई।
- पाकिस्तान (Pakistan) ने सात मिनट बाद हमजा यासिर के गोल से बराबरी कर ली।
- आखिरकार 73वें मिनट में रहाम अहमद ने निर्णायक गोल दागा और भारत (India) ने मैच 3-2 से जीत लिया।
अब्दुल्ला का विवादास्पद ‘टी सेलिब्रेशन’
बता दे ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) के बाद अब्दुल्ला का यह सेलिब्रेशन भारतीय वायुसेना के वीर अभिनंदन वर्तमान के उस पल की याद दिलाता है जब 2019 में पाकिस्तान (Pakistan) की गिरफ्त से छूटने के बाद उन्होंने चाय की चुस्की लेते हुए कहा था – “Tea is fantastic.” पाकिस्तान लंबे समय से इसका मजाक उड़ाने की कोशिश करता रहा है। ऐसे में अब अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट में इस हरकत ने खेल की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए।
रऊफ और फरहान ने भारत के खिलाफ विकेट लेने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था
असल में यह विवादास्पद जश्न उस समय और ज्यादा संवेदनशील हो गया क्योंकि ठीक एक दिन पहले दुबई में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) सुपर-4 मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ विकेट लेने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) किया था। भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता और पाकिस्तान के इस रवैये की जमकर आलोचना हुई थी। और फिर इसके अगले ही दिन फुटबॉल मैदान पर पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसाने वाला जश्न मनाकर खेल से ज्यादा राजनीति और कटुता को हवा दी।
भारत ने दिखाई खेल में श्रेष्ठता
हालांकि! ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) के बाद अब्दुल्ला के विवादास्पद जश्न से पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करने की कोशिश नाकाम रही। भारतीय टीम (Team India) ने दमदार खेल दिखाते हुए 3 गोल किए और मैच अपने नाम किया। हालांकि जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद संयमित रवैया अपनाया और खेल की मर्यादा को बनाए रखा।
Also Read – Hong Kong Sixes Tournament की डेट का हुआ अधिकारिक ऐलान, जानें किस चैनल और टाइम पर आप उठा सकेंगे इसका लुत्फ