Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Hardik-Chahal के बाद अब इस Indian player का हो रहा तलाक, शादी के 3 साल बाद ही रिश्ते में आई दरार

Indian Player

Indian player: मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) में तलाक का मौसम सा छाया है। एक के बाद एक खिलाड़ियों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का तलाक हुआ।

हार्दिक और चहल के बाद के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के तलाक की खबरों ने सूर्खियां बटोरी अब एक और भारतीय खिलाड़ी (Indian player) के तलाक की खबर आ रही है। शादी के 3 साल बाद खिलाड़ी के रिश्ते में दरार की खबर आ रही है।

Hardik-Chahal के बाद अब इस Indian player का हो रहा तलाक

Amit Mishra

भारतीय टीम (Team India) में तलाक का मौसम सा छा गया है। पिछले कुछ दोनो में कई खिलाड़ियों के रिश्ते में दरार आई और इसका अंत तलाक पे हुआ। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद अब भारतीय खिलाड़ी (Indian player) अमित मिश्रा (Amit Mishra) के तलाक की खबरें आ रही है। दोनो के रिश्ते में शादी के 3 साल बाद दरार आ गई है।

पत्नी ने ठोका घरेलू हिंसा का केस

बता दें क्रिकेटर अमित मिश्रा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने पति और ससुराल वालो पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करया है। दरअसल गरिमा ने बताया कि ससुराल वालो ने 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार की मांग की थी। गरिमा ने कोर्ट से 50 हजार रुपये मासिक भत्ते, गहनों की वापसी और अमित के घर में रहने का हक मांगा है। बता दें केस अदालत में चल रहा है और इसकी सुनवाई 26 मई को होगी।

दूसरी लड़कियों से करते थे आपत्तिजनक बात- गरिमा

अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा ने अमित पर आरोप लगाया है कि वह सोशल मीडिया पर अन्य लड़कियों से बात करते थे। गरिमा ने बताया कि अमित दूसरी लड़कियों से आपत्तिजनक बाते करते थे। साथ ही मना करने पर उन पर हाथ भी उठाते थे। बता दें दोनो की शादी 26 अप्रैल 2021 में हुई थी।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill से ब्रेकअप के बाद Sara Tendulkar को मिला नया दोस्त, सचिन की लाडली ने खुद साझा की तस्वीरें

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!