Hardik Pandya: आज इस टी20 फॉर्मेट के दौर में खिलाड़ी लंबे फॉर्मेट को खेलना बहुत कम ही पसंद करते हैं। खिलाड़ी टी20 और वनडे क्रिकेट तो खेलते हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट यानी की टेस्ट फॉर्मेट में खेलना पसंद नहीं होता है। भारत के कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिनसे सभी टीम के खिलाड़ी डरते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका कोई तोड़ नहीं लेकिन वह लंबे फॉर्मेट में खेलना पसंंद नहीं करते हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ही राह पर चल कर ये खिलाड़ी भी अब टेस्ट फॉर्मेट में कभी नहीं खेलेगा। अभी ही उसने टेस्ट क्रिकेट से दरकिनार कर लिया है।
टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी के स्टार रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप के प्रति अपनी रुचि दिखाई है। हालांकि उसके बाद भी वह उसमें ना खेलने के बाधित हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद एक यूट्यूब के पोडकास्ट में बताया कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने में रुचि तो है लेकिन उनकी गेंदबाजी टेस्ट क्रिकेट के अनुकुल नहीं है।
जिस कारण वह टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। उन्होंने बताया कि वह अधिकतम 10-15 ओवर तक ही गेंदबाजी कर सकते हैं जोकि लाल गेंद के लिए उपयुक्त नहीं है। उसमें आपको लागातार 20-30 ओवर गेंदबाजी करानी होती है जोकि मेरे लिए संभव नहीं है। इस कारण मैं लाल गेंद का हिस्सा नहीं बन सकता है। वरुण ने बताया कि वह अभी फिलहाल सफेद गेंद क्रिकेट पर ही ध्यान दे रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में किवी बल्लेबाजों के लिए बने मुसीबत
बता दें वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)) को चैंपियंंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में जगह मिली थी। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरे थे। उस मैच में वरुण किवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे।
उन्होंने टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में किवी बल्लेबाजों क एक के बाद एक आउट किया। वरुण उस मैच में फाइफर लेकर 5 न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइलन मुकाबले में भी उन्होंने विपक्षी टीम के 2-2 विकेट चटकाए।
टेस्ट फॉर्मेट से दूर रहते हैं Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा हैं उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबले में संकटमोचन बनकर टीम को मुसीबत से उबारा है लेकिन वह टेस्ट फॉर्मेट खेलना पसंद नहीं करते हैं।
बता दें एक बार वह टेस्ट मैच खेलते समय चोटिल हो गए थे उसके बाद से उन्होंने टेस्ट में वापसी नहीं की। उनका शरीर टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिट नहीं, जिस कारण उन्होंने लंबे प्रारूप से दूरी बना ली है। वह आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में साल 2018 में खेलते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने सिर्फ एक सीजन के लिए खरीदा हैं ये खिलाड़ी, इसके बाद दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला जायेगा बाहर