Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपने छठे खिताब को हासिल करने की कोशिश करेगी और इन्होंने अपना आखिरी खिताब साल 2020 में जीता था। इसके बाद से ये फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाए हैं।

मुंबई इंडियंस ने भले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त कर दिया है लेकिन अभी तक टीम के उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है। इसी वजह से समर्थक यह सोच रहे हैं कि, अगर पंड्या किसी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए तो उनकी गैरहाजिरी में टीम की अगुआई कौन करेगा।

Hardik Pandya हुए बाहर तो ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

Hardik Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जल्द से जल्द मुंबई इंडियंस की स्क्वाड के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन इसी बीच यह खबर उठ रही है कि, अगर ये किसी कारणवश मैच का हिस्सा नहीं बन पाए तो इनकी जगह पर यह जिम्मेदारी किसके पास रहेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को मैनेजमेंट कप्तानी करने के लिए भेज सकती है।

सूर्यकुमार यादव ने पहले भी की है कप्तानी

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए इन्होंने पिछले कई सालों से बेहतरीन खेल दिखाया है। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में ये टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रोहित शर्मा जब टीम की कप्तानी कर रहे थे तो इनकी गैरहाजिरी में इन्होंने टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। यहाँ तक की हार्दिक एक आने के पहले इन्हें भावी कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था।

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर।

इसे भी पढ़ें – कप्तान रोहित, लेकिन बदला उपकप्तान, तो धोनी के भतीजे का डेब्यू, 7,371 KM दूर 5 टेस्ट खेलने जा रही टीम इंडिया, देखें 18 सदस्यीय दल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...