DC: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस सीजन एक के बाद एक जीत दर्ज कर रही है। दिल्ली ने शनिवार की शाम सीएसके को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी थी। अगर दिल्ली कैपिटल्स ऐसे ही फॉर्म में रही तो उनका आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करना मुश्किल नहीं होगा।
लेकिन वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) एक और झटका लगा है। बैरी ब्रुक और कगिसो रबादा के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के एक और दिग्गज ने दिल्ली का साथ छोड़ दिया है। हैरान करने वाला है कि उस दिग्गज ने टीम का साथ किसी इमरजेंसी या निजी कारण की वजह से नहीं छोड़ा बल्कि इसके पीछे अलग ही कहानी है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो दिग्गज और क्यों छोड़ा उन्होंने दिल्ली का साथ-
बीच IPL इस दिग्गज ने छोड़ा DC का साथ
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) धमाल मचा रही है। टीम का ग्राफ इस सीजन ऊपर ही जा रहा है उन्होंने अभी तक अपने तीनों ही मैच जीते हैं। अब टीम को अपना अगला मैच 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलना है लेकिन उससे पहले ही टीम के मेंटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पिटरसन ने टीम का साथ छोड़ दिया है। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है।
वजह आई सामने
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटर केविन पिटरसन ने किसी इमरजेंसी या निजि कारण की वजह दिल्ली का साथ नहीं छोड़ा बल्कि वह ब्रेक लेना चाहते थे जिस कारण वह वह बीच छुट्टियों पर चले गए हैं। यह भी तय नहीं है कि वह कब तक लौटेंगे। बता दें पिटरसन छुट्टियां मनाने मालदीव चले गए हैं। वह अब आरसीबी के खिलाफ अगले मैच में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। जोकि आरसीबी के घर चिन्नास्वामी में खेला जाना है।
Paradise loading in the Maldives.
DND for a while! 🐠🐬🦑 pic.twitter.com/h5tHXeXaus— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 6, 2025
क्या RCB रोक पाएगी DC का विजयी रख
बता दें आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को 10 अप्रैल को अगला मुकाबला खेलना है। यह मैच आरसीबी के घर चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। यह मैच देखना दिलचस्प होगा क्योंकि दिल्ली अपने पिछले मैच लगातार जीतती आ रही है, तो आरसीबी के लिए डीसी को हराना आसान नहीं होगा। लेकिन आरसीबी के घर में दिल्ली को आसानी से जीत हासिल नहीं होगी आरसीबी पूरी कोशिश करेगी कि वह दिल्ली कैपिटल्स के विजयी रथ को रोक सके।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: आर अश्विन ने CSK से नाता तोड़ने का किया फैसला, चेन्नई को लेकर अब बात तक नहीं करेंगे