Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इमाद वसीम के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया का था सबसे बड़ा दुश्मन

Imad Wasim
Imad Wasim

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक इमाद वसीम (Imad Wasim) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इमाद वसीम ने टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 के बाद से पाकिस्तान के लिए कोई भी मैच नहीं खेला था और इस टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन ठीक-ठाक था।

इमाद वसीम (Imad Wasim) के रिटायरमेंट के बाद अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट की नजरअंदाजी के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो मैनेजमेंट से इन दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Imad Wasim ने की थी संन्यास की वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने करीब साल भर पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन पीसीबी की खास दरख्वास्त के बाद इन्होंने संन्यास की वापसी की थी। मगर इस टूर्नामेंट के बाद इन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं दी गई और अब इसी वजह से इन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके संन्यास के ठीक बाद अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मोहम्मद आमिर ने भी छोड़ा टीम का साथ

Mohammad Amir
Mohammad Amir

इमाद वसीम के साथ ही मोहम्मद आमिर ने भी टी20 वर्ल्डकप के लिए संन्यास से वापसी की थी और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। टी20 वर्ल्डकप के बाद से ही मोहम्मद आमिर को भी पाकिस्तान के चयनकर्ताओं के द्वारा स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है और इसी वजह से अब 14 दिसंबर की सुबह इन्होंने अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनकर इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

कुछ इस प्रकार के हैं आमिर के आकड़े

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 36 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 30.47 की औसत से 119 रन बनाए हैं। इन्होंने अपने ओडीआई करियर में खेले गए कुल 61 ओडीआई मैचों में 29.62 की औसत से 81 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 62 मैचों में 7.07 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 2031 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी दिखेगी भारत की टीम, जायसवाल कप्तान, तो सहवाग-द्रविड़ के बेटे भी टीम में होंगे शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!