पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर्स में से एक इमाद वसीम ने बीते दिन (13 दिसम्बर) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय इमाद वसीम ने इसी साल संन्यास से वापसी की थी और इसी साल एक बार फिर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके संन्यास का ऐलान करने के साथ ही 3 अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो इमाद वसीम के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
फखर जमान (Fakhar Zaman)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक फखर जमान बीते कुछ समय तक लगातार पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने मैनेजमेन्ट पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसकी चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके चलते वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
हसन अली (Hasan Ali)
हसन अली पाकिस्तान से बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन बीते कुछ समय से उन्हें पाकिस्तान टीम में मौका नहीं दिया गया है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ तनावपूर्ण सम्बंभ होने की वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर्स में से एक इफ्तिखार अहमद को भी बीते कुछ समय से पाकिस्तान टीम में मौका नहीं दिया गया है। इसके चलते वह भी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ रिश्ते सही नहीं हैं, जिस वजह से उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
नोट : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अच्छे रिश्ते नहीं हैं, जिसके चलते ये तीनों संन्यास ले सकते हैं। हालांकि हम खिलाड़ियों के बोर्ड के बीच खराब रिश्ते की पुष्टि नहीं करते हैं।