Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। भारत के साथ अभी तक उनका कोच के रूप में सफर वैसा नहीं रहा है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। खासतौर पर टीम इंडिया को उनके कार्यकाल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स को भी दरकिनार करने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इसी वजह से उन पर काफी सवाल उठ रहे हैं और अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी गंभीर पर हमला बोल दिया है।
रोहित-विराट को अफरीदी ने बताया वनडे में अहम

एक तरह जहां गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजना से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स को जानबूझकर बाहर किए जाने की योजना बनाने के आरोप लग रहा है, दूसरी तरफ शाहिद अफरीदी ने इन दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि भारत की सीनियर जोड़ी को दरकिनार करने के प्रयास बेतुके हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि वे भारत की वनडे टीम के लिए केंद्रीय भूमिका में हैं।
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से शाहिद अफरीदी ने कहा,
“यह सच है कि विराट और रोहित भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ हैं। जिस तरह से उन्होंने हालिया वनडे सीरीज में खेला है, उससे यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। आपको इन दोनों सितारों को बचाए रखना होगा। जब भारत किसी कमजोर टीम के खिलाफ खेल रहा हो, तो वे कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और विराट और रोहित को आराम दे सकते हैं।”
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर शाहिद अफरीदी का यह बयान हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आया है। इस सीरीज में विराट के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला। वहीं, रोहित ने भी एक शतक और एक अर्धशतक जमाया। इस तरह इन दोनों ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब मजबूती से दिया।
शाहिद अफरीदी ने Guatam Gambhir पर लगाया अपनी सोच थोपने का आरोप
पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक अपना जलवा दिखाने वाले शाहिद अफरीदी ने एक तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन किया है, दूसरी तरफ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आड़े हाथों लिया है। अफरीदी ने गंभीर पर अपनी सोच थोपने और हमेशा खुद को सही समझने का आरोप लगाया है।
इस पाकिस्तानी दिग्गज ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर कहा,
“गौतम ने जिस तरह से अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी, उससे ऐसा लग रहा था कि वह जो सोचते और कहते हैं, वह सही है, लेकिन कुछ समय बाद यह साबित हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते।”
बता दें कि भारत के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल को अभी मुश्किल से डेढ़ साल हुआ है लेकिन अभी से उन्हें हटाए जाने की मांग होने लगी है। इसकी बड़ी वजह से उनकी कोचिंग में भारत का टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन है। व्हाइट बॉल में गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे ख़िताब अपनी कोचिंग में जीते लेकिन न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे टीमों के खिलाफ उनके कार्यकाल में भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामान करना पड़ा है।
इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। गंभीर के लिए अगली बड़ी चुनौती अब अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है। अगर भारत अपने खिताब की रक्षा सफलतापूर्वक नहीं कर पाया तो बीसीसीआई को एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ सकता है।