Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के एशिया कप से हटने के बाद इस टीम को मिला बंपर फायदा, टीम इंडिया की जगह लेगी हिस्सा

After India's withdrawal from Asia Cup 2025, this team got a bumper benefit, will take part in place of Team India

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंस माहौल को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) हटने का फैसला कर लिया है। भारत के फैसले के साथ ही एक दूसरी टीम को बंपर फायदा होने जा रहा है, क्योंकि अब वह एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और कौनसी टीम क्वालीफाई कर सकती है।

Asia Cup 2025 से हटना चाह रही है बीसीसीआई

Asia Cup 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ समय से कुछ भी सही नहीं चल रहा है। कुछ समय पहले पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला करवाया गया, जिसमें 26 लोगों ने जान गंवाई।

इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकियों का खात्मा किया। मगर उस दौरान भी पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में कई मासूमों को मारा। इन्हीं सब चीजों के वजह से भारतीय टीम अब पाकिस्तान क्रिकेट से हर तरह का नाता तोड़ देना चाहती है और वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर होने जा रही है। इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी को मौखिक रूप से कह दिया है कि वह आगामी मेन्स एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लगी और न ही इसकी मेजबानी करेगी।

इस टीम को होगा फायदा

बता दें कि अगर भारतीय टीम एशिया कप में नहीं खेलती है और फिर भी एशिया कप का आयोजन होता है तो भारत के बाहर होने के वजह से नेपाल की टीम इसके लिए क्वालीफाई कर सकती है। नेपाल की टीम ने 2023 एशिया कप में भी खेला था और ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था।

सितंबर के महीने में होने वाला है एशिया कप

मालूम हो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टेंटेटिव शेड्यूल सितंबर के महीने में है। इस बार के एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह एशिया कप आयोजित हो सकेगा या नहीं। चूंकि भारत के इस टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही आधे से ज्यादा प्रायोजक इससे हट जाएंगे, क्योंकि इंडिया के बिना कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट सक्सेसफुल हो पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए सिर्फ यंग 15 खिलाड़ियों की जगह फिक्स, कोच गंभीर के साथ ये पंद्रह प्लेयर्स भरेंगे उड़ान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!