IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार आईपीएल के सीजन में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं। कई खिलाड़ी इस सीजन खूब चमक रहे हैं तो कई खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका बल्ला पहले तो चला लेकिन अब बिल्कुल शांत पड़ गया है।
अब बात यहां तक आ गई है कि अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला आने वाले मुकाबले में नहीं चलता है तो टीम इंडिया तो दूर की बात, इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलना भी मुश्किल हो जाएगा। आइए जानते हैं दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में।
ये हैं वो दो खिलाड़ी
ईशान किशन
सूची में सबसे पहले आते हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन। काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान ने आखिरी बार विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेला था। उसके बाद वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।
वहीं आईपीएल के पहले मुकाबले में ईशान ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसा लगा था कि ईशान का फॉर्म वापस आ रहा है और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी, लेकिन उसके बाद लगातार तीन मुकाबलों में ईशान फ्लॉप साबित हुए। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ईशान के लिए टीम में वापसी करना एक सपना रह जाएगा।
प्रियांश आर्या
इस सूची में अगला नाम आता है पंजाब की टीम के लिए आईपीएल का मुकाबला खेल रहे प्रियांश आर्या का। 24 साल का ये युवा खिलाड़ी पहले मुकाबले में तो खूब चमका, लेकिन उसके बाद से प्रियांश के बल्ले से रन नहीं निकल रहे। इंडिया ए, अंडर-19 के लिए मुकाबला खेल चुके प्रियांश आर्या को लेकर काफी उम्मीदें थीं।
पहले मुकाबले के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में दिख सकता है, लेकिन पहले मुकाबले के बाद लगातार दो मुकाबलों में प्रियांश असफल साबित हुए। वहीं अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रियांश का टीम इंडिया में शामिल होना काफी मुश्किल माना जा रहा है। टीम इंडिया तो खैर दूर की बात है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो रणजी में भी खेल नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़ें : दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद धोनी के संन्यास की चर्चा मात्र अफवाह, रिटायरमेंट की सही डेट का ऐलान