ईश सोढ़ी और रचिन रविन्द्र के बाद न्यूजीलैंड ने फिर चुराया टीम इंडिया का होनहार क्रिकेटर, अब कीवियो के लिए ही करेगा डेब्यू 1

भारत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं और वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे में वे दूसरे देश का रुख कर लेते हैं और वहां से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हैं.

इसी कड़ी में हाल के उदाहरण को देखें तो उन्मुक्त चंद का नाम शामिल है, जो अब अमेरिका के लिए अपना क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के लिए एक और भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलने वाला है और इसमें पहले से ही ईश सोढ़ी और रचिन रविंद्र का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

ईश सोढ़ी और रचिन रविंद्र हैं भारतीय

बता दें कि कीवी टीम में इस वक़्त दो भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं और ये दोनों ही काफी प्रतिभाशाली हैं. सोढ़ी एक लेग ब्रेक स्पिनर हैं और उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के बेहतरीन कार्य किया है.

तो वहीँ दूसरी तरफ रचिन रविंद्र ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रसिद्धि हासिल की. भारत की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे Adithya Ashok

ईश सोढ़ी और रचिन रविन्द्र के बाद न्यूजीलैंड ने फिर चुराया टीम इंडिया का होनहार क्रिकेटर, अब कीवियो के लिए ही करेगा डेब्यू 2

दरअसल, अब इसी कड़ी में एक और भारतीय खिलाड़ी जुड़ गया है, जो कीवी टीम की तरफ से खेलता हुए दिखाई देगा. बता दें कि आदित्य आशिक (Adithya Ashok) एक भारतीय हैं लेकिन अब वे न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

अशोक एक लेग ब्रेक स्पिनर हैं और न्यूजीलैंड के लिए अंडर-19 वर्ल्ड 2020 में खेल चुके हैं. यही नहीं वे कीवी टीम के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं और वनडे और टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं और एक टी-20 मुकाबला खेला है. इस दौरान 3 मैचों में आदित्य ने 2 विकेट अपने नाम किये हैं. अब वे आने वाले समय में टेस्ट मैचों में भी डेब्यू कर सकते हैं.

भारत में जन्मे थे Adithya Ashok

बात दें कि अशोक का जन्म भारत के तमिलनाडु में साल 2002 में हुआ था और जब वे मात्र 4 साल के थे, तो उनके माता-पिता ने भारत छोड़कर न्यूजीलैंड में बसने का फैसला कर लिया था. इस तरह से वे 2006 में ही न्यूजीलैंड चले गए थे.

अशोक (Adithya Ashok) के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे और इसी वजह से आदित्य के अंदर क्रिकेट के प्रति इतना लगाव आ गया कि उन्होंने एक क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया। इसके बाद से उनके पिता क्रिकेट का अभ्यास कराने लगे और अब वे न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! हार्दिक-बुमराह की वापसी, मयंक यादव का डेब्यू