Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। चयनकर्ताओं की टीम सेलेक्शन में सिरदर्दी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। हर दिन नया खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से दावेदारी पेश करता है। जिससे सेलेक्टर्स को टीम के सेलेक्शन में बुहत परेशानी हो रही है। अब हाल ही में एक बल्लेबाज ने शतक जड़कर टूर्नामेंट में मध्य क्रम में अपनी दावेदारी पेश की है।

शतक के साथ Champions Trophy में पेश की दावेदारी

Devdutt Padikkal

चैंपियंस ट्रॉफी अब बेहद नजदिक है इसमें सेलेक्शन के लिए हर खिलाड़ी अपना सौ प्रतिशत दे रहे हैं। अब बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बाद भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा है।

बता दें घरेलू टूर्नामेंट में कर्नानटक के खेलने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे के क्वाटरफाइनल में शतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में 102 रनों की पारी खेली। जिसके बाद से पडिक्कल के चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन को चर्चा होने लगी।

अय्यर के बाद नंबर 4 पर पडिक्कल की पेशकश

बता दें विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के बाद अब बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी शतक जड़ दिया है। पडिक्कल के शतक के बाद अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का भागिदार माना जा रहा है। टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाज की रेस में श्रेयस अय्यर के साथ अब देवदत्त पडिक्कल भी हैं। पडिक्कल की इस शकतीय पारी के बाद सेलेक्शन कमिटी की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। उनके लिए अब नंबर 4 के लिए खिलाड़ी को चुनना अब मुश्किल हो गया है।

कर्नाटक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

बता दें 11 जनवरी को खेले गए कर्नाटक और बरोदा के बीच क्वाटरफाइनल के मैच में कर्नाटक ने बाजी मारते हुए मैच को 5 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

इस मुकाबले में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपनी 102 रनों की शतकीय पारी के बदौलत टीम को जीत तक पहुंचाया है। कर्नाटक ने इस मुकाबले में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए, जिसके जवाब में बरोदा 276 रन ही बना सकती।

यह भी पढ़ें: आखिरकार टेस्ट के लिए विजय हज़ारे में मिला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, जून में इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन की जगह खेलना पक्का!