Champions Trophy

Champions Trophy: चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मैच के लिए भारतीय फैंस बेहद उत्साहित हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला  जाने वाला यह मैच दोनों ही टीम के लिए आसान नहीं होगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है।

लेकिन फाइनल से पहले ही एक बुरी खबर आ रही है। बता दें प्रतिभाशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले ही चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। अब फाइनल से पहले एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ  रही है। फाइनल में उसके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।

फाइनल से पहले चोटिल हुआ खिलाड़ी

Matt Henry

9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल मैच से पहले टीम के लिए चिंता बढ़ गई है। बता दें इस महत्वपूर्ण मैच से पहले न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए  हैं। दरअसल वह 5मार्च को हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में चोटिल हो गए हैं। जिस कारण अब फाइनल में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। मैट ने अभी तक टूर्नामेंट के 4 मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।

भारत के लिए है गुड न्यूज

बता दें न्यूजीलैंड के धाकड़ और बेहद महत्वपूर्ण गेंदबाज का चोटिल होना भारत के लिए बेहद ही खुशी की बात है। इस खबर के बाद भारत का फाइनल में खेल आसान हो जाएगा। दरअसल मैट हेनरी न्यूजीलैंड के गेंदबाजी  अटैक का अहम हिस्सा थे। जिन का अब फाइनल में खेना मुश्किल दिख रहा है।

बता दें अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान वह कैच लपकने के चक्कर में उनके कंधे में चोट लगई। उसके बाद वह कुछ असहज नजर आए। भारत के लिए मैट का ना खेलना इसलिए भी अच्छी खबर है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज को परेशान करते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाए थे।

अपराजित Champions Trophy फाइनल में पहुंची भारत

चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy) के आगमन के पहले से ही भारतीय टीम वनडे में काफी शानदार नजर आ रही थी। बता दें इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बिना पराजित हुए फाइनल में पहुंची है। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। अभी तक भारत ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने अपनी विपक्षी टीम को मात दी है।

इससे पहले भी टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भिड़ी थी जिसमें भारत ने इंग्लैंड को वाइट वॉश किया था। इस प्रदर्शन के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टक्कर देना न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, कोहली का आईडल बना HEAD COACH