भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और अब उनके बाद एक अन्य तेज गेंदबाज भी चोटिल होने की वजह से पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस वजह से टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
Jasprit Bumrah के बाद ये गेंदबाज हुआ चोटिल
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जो गेंदबाज इससे बाहर हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार पेसर ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) हैं। ब्रायडन कार्स को बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी है और वह इसके चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जोकि टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। चूंकि वह बीते कुछ समय में इस टीम के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं।
लगातार मैचों में कमाल कर रहे थे ब्रायडन कार्स
मालूम हो कि ब्रायडन कार्स ने अपने अंतिम 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ हुई सीरीज में भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी जगह इंग्लिश बोर्ड ने रेहान अहमद को टीम में शामिल कर लिया है। मगर वह एक स्पिनर हैं और उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है।
कुछ ऐसा है रेहान अहमद का रिकॉर्ड
20 वर्षीय रेहान अहमद ने अब तक 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 23 पारियों में उन्होंने 44 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 22, वनडे में 10 और टी20 में 12 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 48 रन देकर 5 विकेट रहा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ब्रायडन कार्स की कमी पूरी कर सकेंगे।
कुछ ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, रेहान अहमद, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो अब ओमान से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है ये भारतीय खिलाड़ी