After Jasprit Bumrah, now another fast bowler gets injured, will not be able to play Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है. उसके पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते है.

अभी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में बहुत समय है लेकिन उसके पहले ही एक और तेज गेंदबाज चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. जिसकी वजह से अब टीम का पूरा समीकरण बिगड़ गया है.

एनरिच नोर्त्जे हुए Champions Trophy 2025 से बाहर

जसप्रीत बुमराह के बाद अब एक और तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, नहीं खेल पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 1

दरसअल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे है. एनरिच के हाल ही में स्कैन्स कराये गए थे जिसमें ये पता चला है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए समय से फिट नहीं हो पाएंगे जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना मुश्किल है.

एनरिच पींठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी मिस करेंगे. यहीं नहीं वो चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ साउथ अफ्रीका में चल रही टी20 लीग भी नहीं खेलेंगे. एनरिच साउथ अफ्रीका लीग में प्रिटोरिआ कैपिटल की टीम का हिस्सा है.

नोर्त्जे ने आखिरी बार 2024 टी 20 वर्ल्ड कप खेला था

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें एनरिच नोर्त्जे को भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद वो हिस्सा नहीं लेंगे.

हालाँकि अभी साउथ अफ्रीका ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. नोर्त्जे ने पिछली बार साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था जिसमें अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से वो लगातार अफ्रीका टीम से बाहर चल रहे थे.

कब हैं अफ्रीका की टीम के मैच

अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के साथ रखा गया है. अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 21 फरवरी को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलना है. जबकि दूसरा मैच 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है जबकि आखिरी लीग मैच उनको 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी की बेहतर तैयारियों के लिए वर्ल्ड चैंपियन ने उठाया बड़ा कदम, टूर्नामेंट से पहले करने जा रहीं ये काम