After Jaspreet Bumrah, these 2 star players of the team also got injured, completely out of the semi-final match

(Jasprit Bumrah): जब से चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने के दिन नज़दीक आए थे तब से ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया था जो कि अभी भी थामने का नाम नहीं ले रहा है जब सिर्फ 3 मैच ही बाकी रह गए है।

एक एक करके लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी चोटिल हो जा रहे है जिसकी वजह से टीमों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में बड़ा झटका लग गया था।

खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीमों के गेम प्लान पर असर पड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि अब कौन खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल हो गए हैं।

मैथ्यू शॉर्ट हुए चोटिल, सेमीफाइनल मुकाबले से हो सकते हैं बाहर

जसप्रीत बुमराह के बाद टीम के ये 2 स्टार खिलाड़ी भी हुए चोटिल, सेमीफाइनल मुकाबले से हुए पूरी तरह बाहर  1

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है और उनके खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पा रहे है और अब उनको एक और झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए है और अब उनका सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल है।

इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी की है कि सेमीफाइनल मुकाबले में कम समय है जिसके चलते उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है। शॉर्ट को फील्डिंग के दौरान कैच लेते समय क्याड में चोट आई थी। हालांकि वो उसके बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए आए थे लेकिन रनिंग करते हुए साफ दिख रहा था कि वो कितनी तकलीफ में है और इसके के चलते वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग 16 सालों के बाद चैंपियन ट्रॉफी में क्वालीफाई करने में सफल हुई है।

चोटिल एडेन मार्करम सेमीफाइनल से हो सकते हैं बाहर

यहीं नहीं अब साउथ अफ्रीका के उपकप्तान एडेन मार्करम भी चोटिल हो गए है। मार्करम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। हालांकि अभी उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी नहीं दी गई है और वो सेमीफाइनल मुकाबले के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं ये भी अभी नहीं बताया गया है।

लेकिन जिस तरीके से मारकरम के जिस तरीके से चोट लगी है उसको देखकर उनका आगे मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है। अफ्रीका को टीम ने ग्रुप बी में अपने 3 में से 2 मैच जीतकर नंबर 1 में क्वालीफाई किया था, जबकि उनके 1 मैच बारिश की वजह से धूल गया था।

Also Read: जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां अय्यर खड़े होते हैं., न्यूजीलैंड के सामने एक बार फिर गरजा श्रेयस का बल्ला, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर तोड़ा तारीफों का बाँध