Virat Kohli

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ये दोनों अब कभी भी भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. इनके अलावा स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है और एक के बाद के एक प्लेयर संन्यास की घोषणा कर रहे हैं. अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है.

Advertisment
Advertisment

महमुदुल्ला रियाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

कोहली-रोहित और जडेजा के बाद इस खिलाड़ी ने भी तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, अब कभी IPL भी नहीं खेलेगा 1

बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद महमुदुल्ला (Mohammad Mahmudullah) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे अब किसी भी फॉर्मेट में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. वो इस समय 38 वर्ष के हैं और अचानक सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है.

बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन उन्होंने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया था. हालाँकि, वे इस राउंड से आगे नहीं बढ़ सके और सेमीफाइनल में नहीं पहुँच सके. इस वर्ल्ड कप की टीम में महमुदुल्ला का नाम भी शामिल था.

मोहम्मद महमुदुल्ला का क्रिकेट करियर

अगर 38 वर्षीय खिलाड़ी के करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए अपने करियर की शुरुआत 25 जुलाई 2007 को श्रीलंका के खिलाफ की थी. तो वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 50 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2914 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले. तो वहीं 43 विकेट भी हासिल किए.

Advertisment
Advertisment

महमुदुल्ला ने 232 वनडे मैच खेलते हुए 5386 रन बनाये और 28 अर्धशतक के साथ-साथ 4 शतक भी लगाए. इसके अलावा इस फॉर्मेट में 151 परियों में गेंदबाजी करते हुए 82 विकेट भी अपने नाम किए. दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 133 टी-20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 2393 रनों के साथ 40 विकेट अपने नाम किए. टी-20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी निकले.

IPL में भी नहीं खेलेंगे महमुदुल्ला रियाद

बता दें कि दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें कभी भी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. इस दिग्गज को कभी भी किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया. ऐसे में अब आगे भी वो इस इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब जिम्बाब्वे दौरे में बेंच गर्म करेगा ये खिलाड़ी, कप्तान गिल नहीं देने वाले प्लेइंग-XI में मौका