Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है.

इसी बीच मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी अब खतरे में आ गई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह अब टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण के बजाए अपने इस बेस्ट फ्रेंड को जिम्मेदारी सौंप सकते है.

गौतम गंभीर से छीन सकती है हेड कोच की जिम्मेदारी

Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन उनकी अगुवाई में काफी साधारण रहता है तो बोर्ड उनकी जगह पर टेस्ट फॉर्मेट में किसी अन्य पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच के रूप में नियुक्त करने पर विचार कर सकती है.

वीवीएस लक्ष्मण के बजाए अपने बेस्ट फ्रेंड को जिम्मेदारी दे सकते है जय शाह

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण के बजाए गुजरात से लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को जिम्मेदारी सौप सकते है.

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए नए टैलेंट को ढूंढ़ने में काफी समय व्यतीत किया है. जिस कारण से बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने का ऑफर दे सकती है.

पार्थिव पटेल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 194 मुकाबले खेले है. इन 194 मुकाबलो में पार्थिव पटेल ने 43 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11240 रन बनाए है. पार्थिव पटेल ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 62 अर्धशतकीय और 27 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: रोहित-विराट बाहर, तो इस युवा को बनाया कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!