Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय संभावित टीम

After losing the first test against New Zealand, India's 16-member team for the last 2 tests was announced! Entry of 3 players overnight

भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के पसीने छुड़ा दिए और 8 विकेट से मुकाबला जीतकर इतिहास रचा है। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन पहली पारी में बेहद ही खराब रहा है। क्योंकि, टीम महज 46 रनों पर ही सिमट गई।

जिसके चलते न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम के ऊपर बढ़त बना ली और आसानी से मुकाबला जीत लिया। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठ रहें हैं। जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ अब बाकी 2 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल रहा है।

24 अक्टूबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय संभावित टीम 1

बता दें कि, इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। पहले मैच के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 24 अक्टूबर से होनी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जाना है। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट की शुरुआत 1 नवंबर से होनी है।

सुंदर को मिली जगह

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है। जिसके चलते अब भारतीय टीम का स्पिन आक्रमण और भी मजबूत हो गया है।

जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, पहले मुकाबले में चोटिल हुए ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है। वहीं, खराब फॉर्म से गुजर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।

बाकी 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, राहुल को फिर मौका, सरफराज-सिराज बाहर इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!