सिडनी टेस्ट (Sydney Test): भारतीय टीम फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया में है. जहाँ पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में अभी तक 2 मैच जीते है और 1 मैच टीम इंडिया ने जीता है.
मेलबर्न में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया को अगला मैच सिडनी में खेलना है. सिडनी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जायेगा.
सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में होने वाले आखिरी मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव किये जा सकते है. तो चलिए जानते हैं कि सिडनी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.
रोहित शर्मा हो सकते हैं Sydney Test से ड्राप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में है जो उनकी कप्तानी में दिख रहा है. वो फील्ड पर काफी डिफेंसिव कप्तानी कर रहे है और मैदान पर काफी खोये खोये से लगते है जिसकी वजह से वो सही निर्णय लेने में कामयाब नहीं हो रहे है.
रोहित ने अभी तक 8 मैचों की 15 पारियों में 11 की औसत से 165 रन बनाये है. उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से उन्हें सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच से ड्राप किया जा सकता है, रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह को सिडनी में कप्तान बनाया जा सकता है.
वहीँ टीम इंडिया को पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ये सीरीज काफी ख़राब जा रही है. मेलबर्न में टीम इंडिया के ताश के पत्ते की तरह बिखरने में पंत के विकेट में मुख्य भूमिका निभाई थी.
पंत ने दूसरी पारी के अंतिम सेशन में काफी ख़राब शॉट खेला था जिसके बाद टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज दबाव में आउट होते चले गए थे और टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा.