after-mahmudullah-this-indian-player-also-announced-his-retirement-from-t20-posted-information-on-social-media

Mahmudullah: बांग्लादेश टी20 सीरीज के बीच ही महमुदुल्ला (Mahmudullah) ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। ये सीरीज अब खत्म हो चुकी है और ये खिलाड़ी अब टी20 टीम में नजर नहीं आएगा। संन्यास का फैसला किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। खेल से खिलाड़ियों की काफी भावनाएं जो जुड़ी होती हैं। अब इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी के संन्यास की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उसने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया टी20 से संन्यास

BCB के अधिकारी ने दूसरे टी20 से पहले इस बात की जानकरी दी थी कि महमुदुल्ला (Mahmudullah) का ये आखिरी सीरीज होगा। होना लाजमी थी था क्योंकि उनकी उम्र अब 38 साल हो चुकी है और ऐसी स्तिथि में टी20 खेलना इतना आसान भी नहीं रहता। तीन मैचों में वो 50 रन ही बना पाए और मात्र 1 विकेट ही चटका सके। ऐसे में इस ख़राब प्रदर्शन के कारण, तो वो टीम में जगह डिजर्व नहीं करते थे। वहीं, अब एक भारतीय खिलाड़ी के संन्यास की खबर सामने आई है। ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज क्रिकेटर केएल राहुल हैं।

केएल राहुल ने किया संन्यास का ऐलान

बांग्लादेशी खिलाड़ी महमुदुल्ला (Mahmudullah) के बाद केएल राहुल ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी हमें सोशल मीडिया के जरिये मिली है। X हैंडल पर केएल राहुल की एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है, जिसमे संन्यास की बात लिखी हुई है।

इसमें लिखा है कि “बहुत सोचने और विचार करने के बाद, मैंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का फैसला किया है। यह निर्णय आसान नहीं है, क्योंकि यह खेल कई वर्षों से मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।”

हालांकि आपको बता दें कि ये पोस्ट काफी पुराना है और कुछ अराजकतत्वों ने इसे एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

टी20 से बाहर चल रहे हैं केएल राहुल

चयनकर्ताओं ने ये साफ़ कर दिया है कि केएल राहुल को अब शायद ही टी20 टीम में नजर आएँगे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। उनकी उम्र भी अब 32 साल हो चुकी है। ऐसे में वो इस टीम में फिट नहीं बैठते हैं। वहीं, टी20 में उनका औसत भी काफी ख़राब है। उन्होंने 37.8 की औसत से 2265 रन ही बनाए हैं।

ये भी पढें: भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज खत्म होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का T20 से संन्यास, अब कभी नहीं पहनेंगे नीली जर्सी