Retirement: ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह साल क्रिकेट जगत के लिए संन्यास का साल है। इस साल कई दिग्गजों ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। अभी कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 प्रारूप से अपने अपने संन्यास का ऐलान किया है वहीं दूसरी ओर अब एक और खिलाड़ी ने अपने संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है।
जिसने फैंस को दुखी कर दिया है। फैंस अभी मिचेल के ही संन्यास से नहीं उभर पाई थी और अब पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने देश के लिए कुल 79 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
मिचेल स्टार्क के बाद इस खिलाड़ी ने भी किया Retirement का ऐलान
आज की सुबह क्रिकेट जगत के लिए किसी बुरे सपने की तरह है। क्योकि आज सुबह ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मिचेल ने सिर्फ टी20 प्रारूप से संन्यास को अलविदा कहा है वह वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेलते नजर आएंगे। यह खबर ऑस्ट्रेलियाई फैंस के किसी झटके से कम नहीं थी।
अभी क्रिकेट प्रशंसक इस संन्यास से उभर भी नहींं पाए थे इसी बीच पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने भी अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। दरअल पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने 33 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला ले लिया है।
Pakistani cricketer Asif Ali has announced his retirement from international cricket 🏏🇵🇰
He will continue his career in franchise leagues across the globe. 🌍#AsifAli #PakistanCricket #CricketRetirement pic.twitter.com/WjBig2xeaE
— Mr. Cricket UAE (@mrcricketuae) September 2, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, टीम के सबसे बड़े मैच विनर ने कर दिया Retirement का ऑफिशियल ऐलान
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी जानकारी
पाकिस्तान के मध्य क्रम बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिेए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान पाकिस्तान की जर्सी पहनना रहा और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे ज्यादा गर्व की बात है। इसके आगे आसिफ ने अपने दोस्तों, टीम के साथी और कोच को उनके बुरे समय में भी उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा लिखा कि, “मेरे परिवार और दोस्तों का शुक्रिया, जो मेरे सुख-दुख में मेरे साथ रहे, जिसमें वर्ल्ड कप के दौरान मेरी प्यारी बेटी के इंतकाल शामिल है, आपकी ताकत मुझे आगे लेकर गई। मैं बहुत गर्व के साथ संन्यास ले रहा हूं और घरेलू व दुनियाभर की लीग क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा।’
आसिफ अली का क्रिकेट करियर
अब अगर आसिफ अली (Asif Ali) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में क्रिकेट के केवल 2 ही प्रारूप खेले है। उन्होंने वनडे और टी20 प्रारूप में पाकिस्तान की सेवा की है। आसिफ ने 21 वनडे मैच में उन्होंने 16 पारियां खेली हैं। जिनमें उन्होंने 25.46 की औसत से 382 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 58 टी20 मैच में 15.18 की औसत से 577 रन बनाए हैं।
FAQs
आसिफ अली ने पाकिस्तान के लिए कुल कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं?
आसिफ अली ने किस प्रारूप में पाकिस्तान के लिए नहीं खेला?
यह भी पढ़ें: एक बार फिर सामने आई कोहली से गंभीर की जलन, विराट को नहीं इस खिलाड़ी को बताया ‘रन मशीन’