शुभमन गिल (Shubman Gill): वेस्टइंडीज टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारत के दौरे पर भी टेस्ट सीरीज खेलने आएगी।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलु टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिल सकती है।
Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, इस टेस्ट सीरीज तक रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और शुभमन गिल (Shubman Gill) को वेस्टइंडीज के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान बनाया जा सकता है।
क्योंकि, इंडिया में यह मुकाबले खेले जाने हैं तो जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते शुभमन गिल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान बन सकते हैं।
रोहित और राहुल हो सकते हैं बाहर
अभी हाल ही में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेली। जिसमें कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसके चलते अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल बाहर हो सकते हैं।
क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके चलते इनकी जगह अब युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। जबकि केएल राहुल की जगह करुण नायर को टीम में दोबारा से शामिल किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, करुण नायर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा।