After Perth Test, coach Gautam Gambhir got angry at these 3 players and excluded them from the entire tour

India vs Australia Perth Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट (Perth Test) में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंडियन टीम पहले टेस्ट मैच को जीतने के काफी करीब पहुंच गई है।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार पर्थ टेस्ट (Perth Test) में फ्लॉप होने वाले 3 खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो अब पुरे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

Advertisment
Advertisment

ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट (Perth Test) में खराब प्रदर्शन करने की वजह से हेड कोच गौतम गंभीर ने देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुन्दर को बाकि के बचे टेस्ट मैचों से बाहर करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर इन तीनों खिलाड़ियों को अन्य किसी भी मैच में मौका नहीं देना चाहते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Indian test team

मौजूदा जानकारी के अनुसार बाकि के बचे टेस्ट मैचों में इन खिलाड़ियों की जगह रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा खेलते दिखाई दे सकते हैं। निजी कारणों की वजह से पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे रोहित शर्मा को बाकि के बचे मैचों में ओपनिंग करते देखा जा सकता है।

वहीं पडीक्कल की जगह शुभमन गिल खेल सकते हैं और ध्रुव की जगह राहुल की एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी तक गौतम गंभीर ने आगमी मैचों की प्लेइंग 11 को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है, चूंकि पडीक्कल, जुरेल और सुन्दर वाकई कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके हैं।

Advertisment
Advertisment

पडीक्कल, जुरेल और सुन्दर का Perth Test में प्रदर्शन

देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुन्दर तीनों ही खिलाड़ी पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पडीक्कल ने दो पारियों में क्रमश: 0 और 25 रन बनाए हैं। वहीं जुरेल के बल्ले से 11 और 1 रन निकले हैं। इसके अलावा सुन्दर ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 29 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-जायसवाल ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर गिल-कोहली-पंत, एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित