After playing in the Champions Trophy final, India will play this big tournament, not Gambhir but this world champion became the head coach

ICC Champions Trophy 2025 Final: इंडियन क्रिकेट टीम 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलते दिखाई देने वाली है। भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देगी। भारत-न्यूज़ीलैंड मैच में कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ही संभालते दिखाई देने वाले हैं।

लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की अगुवाई की जिम्मेदारी एक अन्य दिग्गज संभालता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दिग्गज कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी संभालता दिखाई देगा।

यह दिग्गज संभालेगा हेड कोच की जिम्मेदारी

madan lal

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जो दिग्गज हेड कोच की जिम्मेदारी संभालता दिखाई देगा वह कोई और नहीं बल्कि 1983 वर्ल्ड कप विनर मदन लाल हैं। हालांकि वह मैन टीम इंडिया की कोचिंग करते दिखाई नहीं देंगे। मदन लाल एशियन लीजेंड्स लीग 2025 में भारत की टीम इंडियन रॉयल्स टीम की कोचिंग करते दिखाई देंगे। एशियन लीजेंड्स लीग 2025 में वह टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालने वाले हैं।

10 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की बात करें तो यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 10 मार्च से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट नाथद्वारा, राजस्थान में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मार्च 2025 को होगा और इस दौरान कुल 5 टीमें एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। एशियन लीजेंड्स लीग 2025 में इंडियन रॉयल्स के अलावा श्रीलंकन लॉयंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पठांस और एशियन स्टार्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि किसकी टीम चैंपियंस बनेगी।

2025 एशियन लीजेंड्स लीग के पहले मैच में अफगानिस्तान पठांस की टीम एशियन स्टार्स से भिड़ेगी। यह मैच दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। इसी दिन शाम 7 बजे से इंडियंस रॉयल्स अपना पहला मैच खेलते दिखाई देगी। इंडियंस रॉयल्स का पहला मैच बांग्लादेश टाइगर्स से होने वाला है।

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के लिए इंडियंस रॉयल्स टीम

अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, एस बद्रीनाथ, फैज फजल, शिखर धवन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, नमन ओझा, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुरीत सिंह, मुनाफ पटेल, करणवीर सिंह, बरिंदर सरन, शादाब जकाती, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में अर्शदीप सिंह की एंट्री! मोहम्मद शमी नहीं इस घातक गेंदबाज को कर सकते रिप्लेस