Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर अगली सीरीज जनवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए काफी अहम होने वाली है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए एक मजबूत टीम स्क्वॉड का चयन करेगी. जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम शामिल होने की उम्मीद है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ होनी है 3 वनडे मैचों की सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने पर होगा. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज में सबसे अधिक ध्यान देगी. रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक ही टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.
केएल राहुल को भी मिलेगा मौका
इससे पहले जब टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था तो उसमें केएल राहुल को जगह नहीं मिली थी. जिस कारण से कई क्रिकेट समर्थको को लग रहा था कि केएल राहुल (KL Rahul) को अब वनडे फॉर्मेट से भी ड्रॉप कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं है और सेलेक्शन कमेटी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल करने पर विचार कर रही है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी
यह भी पढ़े: पाकिस्तान समेत ये 5 देश WTC फाइनल से बाहर, अब FINAL के लिए अफ्रीका समेत इन 4 टीमों में कड़ी टक्कर