Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pujara के बाद अब इस Indian Player ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया Retirement, Kohli को जरा भी नहीं था पसंद 

Retirement

Retirement: भारतीय क्रिकेट के लिए यह कई मायनों में यह साल अच्छा रहा है और कई मायने में बुरा। इस साल एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) सालों बाद चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता रहा। लेकिन इस साल ही कई दिग्गजों ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है जोकि भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा। 

इस साल अब तक कई संन्यास (Retirement) आ चुके हैं। जिनमें रोहित शर्मा (टेस्ट), विराट कोहली (टेस्ट) जैसे नाम शामिल हैं और अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के जाबाज सिपाही कहे जाने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भी क्रिकेट से अलविदा ले लिया है। अब भारतीय टीम से एक और रिटायरमेंट (Retirement) आ आई है। इस खिलाड़ी को विराट कोहली भी पसंद नहीं करते हैं। 

इस खिलाड़ी ने लिया Retirement

Amit Mishra

यहां पर हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) हैं। अमित मिश्रा ने गुरुवार की सुबह अपने 25 साल के पेशेवर करियर का समापन कर दिया। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है। इस साल कई खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है। बता दें अमित मिश्रा लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। अब उनके पास टीम में वापसी की कोई उम्मीद नहीं थी जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया। 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों के स्क्वाड का ऐलान, यहां जानें वेन्यू, टाइमिंग से लेकर संभावित प्लेइंग 11 तक की जानकारी

हुए डिप्रेशन का शिकार 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) पिछले लगभग 7-8 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उनकी वापसी की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही थी। उन्होंने संन्यास लेने के बाद इस बात का खुलासा भी किया है कि उन्हें टीम में जगह न मिलने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार भी हुए थे। बता दें डेब्यू के बाद भी उन्हें लगातार पांच सालों तक टीम से बाहर कर दिया था। उस समय हरभजन सिंह और अनिल कुंबले  टीम का एक प्रमुख हिस्सा बन गए थे। उनकी दमदार परफॉर्मेंस के आगे अमित का चुना जाना मुश्किल था। जिस कारण वह अवसाद में थे। 

किया साल 2003 में डेब्यू 

बता दें अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने साल 2003 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अमित ने 5 ओवर डाले और एक विकेट प्राप्त करने में सफल रहे। उसके बाद उन्हें अनिल कुंबले के चोटिल होने के कारण साल 2008 में टेस्ट प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में अमित ने फाइफर लेकर सबको अपनी गेंदबाजी का मुरीद बना लिया था। 

अमित का क्रिकेट करियर 

अब अगर लेग स्पिनर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए कुल 68 मैच खेले हैं। जिसमें 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच शामिल हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 76. 64 और 16 विकेट अपने नाम किए हैं। 

FAQs

अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2003 में डेब्यू किया था।
अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल कितने मैच खेले हैं?

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही इन 3 स्टार भारतीयों की जगह, एक तो अकेले दम पर पलट देता है मैच

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!