IPL: आईपीएल 2025 (IPL) की शुरुआत हो चुकी है और इसमें कई खिलाडियों ने सीजन की काफी अच्छी शुरुआत की है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया में जगह दिलवाने के काम भी आता है. टीम इंडिया से ये दो खिलाड़ी अभी बाहर चल रहे है लेकिन आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बलबूते पर उन्होंने टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए है. अगर इनका प्रदर्शन इसी तरह से रहता है तो इनकी इंग्लैंड दौरे में इनकी वापसी हो सकती है.
ईशान और शार्दुल ने की IPL की धमाकेदार शुरुआत
बताते चलें, कि टीम इंडिया आईपीएल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी. जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. टीम इंडिया को इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिए के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पूरी तैयारी के साथ जाएगी. जिसके लिए पहले ही इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच प्रैक्टिस मुकाबले खेले जायेंगे ताकि उनको प्रैक्टिस का समय मिल सकें. आईपीएल का अभी ये शुरुआती हप्ता ही है लेकिन अभी से टीम इंडिया से भर चल रफ़हे ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
शार्दुल की नजरें टीम इंडिया में वापसी पर
ईशान ने आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में ही शतक लगा दिया है जबकि शार्दुल अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी जिसके चलते उन्होंने 4 विकेट लिए थे और मैन ऑफ़ द मैच बने थे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी महसूस हुई थी जो कि बुमराह का बराबरी से साथ दे सकता था और शार्दुल के अंदर वो काबिलियत है. वो अपनी क्षमता पहले भी टीम इंडिया के लिए दिखा चुके है. वो न सिर्फ गेंद से विकेट चटकाते है बल्कि बल्ले से महत्वपूर्ण रन बनाकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाते है.
ईशान ने दिया टीम मैनेजमेंट को जवाब
ईशान किशन ने भी शतक जड़कर टीम मैनजमेंट को साफ इशारा कर दिया है कि उन्हें ज्यादा देर तक टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है. टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में ईशान को मौका दिया जासकता है. क्योंकि पंत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं गया था और इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है. यहीं नहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी में तो अच्छा प्रदर्शन किया ही था लेकिन अब आईपीएल में वो उसी प्रदर्शन को दोहराने में लगे हुए है.