रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया और यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। जिसके चलते भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद अभी भी जिंदा है।
बता दें कि, गाबा टेस्ट मैच से सबसे बड़ी बात सामने निकल कर यह आई है कि, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। वहीं, अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे 4 दिग्गज खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Ravichandran Ashwin ने किया संन्यास का ऐलान
बता दें कि, भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया।
अश्विन अब भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेलेंगे। अश्विन ने यह फैसला अचानक लिया है। जिसके चलते अभी भी फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है। अश्विन को एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग 11 में मौका मिला था। लेकिन गाबा टेस्ट मैच में उन्हें जगह नहीं मिली थी। जिसके चलते उन्होंने गाबा टेस्ट खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया।
यह 4 खिलाड़ी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे 4 दिग्गज खिलाड़ी भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
क्योंकि, अब इन चारों खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। जिसके चलते पुजारा, रहाणे, उमेश और ईशांत भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। यह चारों खिलाड़ी अभी टीम इंडिया से बाहर चल रही है।
106 टेस्ट मैच खेल चुकें हैं अश्विन
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच से ज्यादा खेला है और उन्होंने अपने करियर में कुल 106 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 3503 रन हैं और अश्विन के नाम 537 विकेट है। जबकि इसके अलावा अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट झटके हैं। वहीं, अश्विन के नाम 65 टी20 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं।