SRH

SRH : दुनिया की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब महज़ कुछ ही डायन में होने जा रहा है. इस बड़े लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. ये मुकाबला लगभग दो महीनों तक चलने वाला है. वहीं इस लीग में इस बार आपको बहुत कुछ बदला हुआ दिखने वाला है.

इस बार हुए मेगा ऑक्शन में काफी कुछ बदल गया है जिसके बाद कई टीमों के कप्तान भी बदले गए हैं. वहीं लगभग सभी टीमें ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. सभी टीमें के साथ पिछले साल की रनर अप टीम हैदराबाद ने भी अपना कप्तान बदल दिया है और नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.

हेड हो सकते हैं कप्तान

SRH

इस बार आईपीएल के मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने भी अपना कप्तान बदल दिया है. हैदराबाद की टीम ने इस बार फिर से अपना कप्तान कंगारू टीम से चुना है. हालांकि ये पैट कमिंस नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी है. जिस खिलाड़ी के कांडों पर हैदराबाद की जिम्मेदारी दी जाएगी उसने टीम इंडिया को खूब परेशान किया है. अब आप सही समझ रहे. हैदराबाद की कमान ट्रैविस हेड के हाथों में जा सकती है. हेड ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. और कमिंस की जगह इस बार उनकी किस्मत कप्तानी में चमक सकती है.

कमिंस करेंगे वापसी

हालांकि ऐसा नहीं है कि ट्रैविस हेड पूरे सीजन ही हैदराबाद की कप्तानी करने वाले हैं. दरअसल उम्मीद के मुताबिक हैदराबाद के नियमित कप्तान पैट कमिंस शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के एंकल में इंजरी है. जिसके कारण ही वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे.

बावजूद इसके वो कुछ मुकाबलों के बाद टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन जब तक हेड टीम हैदराबाद के साथ नहीं आएंगे तब तक टीम की कमान उन्हीं की कमान ट्रैविस हेड के हाथों में जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक हैदराबाद की टीम ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है. हलाकि ये मान कर चला जा रहा है की कम्मिंस कुछ मुक़ाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कप्तान रोहित, लेकिन बदला उपकप्तान, तो धोनी के भतीजे का डेब्यू, 7,371 KM दूर 5 टेस्ट खेलने जा रही टीम इंडिया, देखें 18 सदस्यीय दल