Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB की हार के बाद मैच फिक्सिंग को उड़ी अफवाह, अब इस लीग में कभी हिस्सा नहीं ले पाएगी टीम

After RCB's defeat, the franchise owner got caught in match fixing, now the team will never be able to participate in the league, 1 arrested

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में बीती रात (22 मई) विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ था और उस मुकाबले में कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी (RCB) की इस हार से सभी काफी दुःखी हैं। चूंकि किंग कोहली एक बार फिर ट्रॉफी जीतने से चूक गए हैं। इसी कड़ी में अब मैच फिक्सिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है और इसके तहत टीम के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस फ्रेंचाइजी ओनर पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं।

इस फ्रेंचाइजी ओनर पर लगे फिक्सिंग के आरोप

After RCB's defeat, the franchise owner got caught in match fixing, now the team will never be able to participate in the league, 1 arrested

दरअसल, जिस फ्रेंचाइजी ओनर पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं वह श्रीलंका के लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की टीम दांबुला थंडर्स के मालिक तमीम रहमान है और इसके चलते श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग से उनकी टीम को बाहर कर दिया है। मालूम हो कि तमीम रहमान बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्हें 31 मई तक हिरासत में भेज दिया गया है।

दांबुला थंडर्स के मालिक तमीम रहमान पर लगे फिक्सिंग के आरोप

बता दें कि दांबुला थंडर्स के मालिक और इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप के संस्थापक तमीम रहमान के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और इसके चलते कोलंबो की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 31 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही लंका प्रीमियर लीग की मेनेजमेंट ने उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। लेकिन इसके साथ ही एसएलसी ने बताया है कि रहमान के खिलाफ लगे आरोप स्पष्ट नहीं हैं। बताते चलें कि लंका प्रीमियर लीग का अगला सीजन जुलाई के महीने में शुरू होने वाला है और इसके लिए हाल ही में ऑक्शन कराया गया था।

जुलाई के महीने में शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग का 5वां सीजन

लंका प्रीमियर लीग के अब तक कुल 4 सीजन खेले गए हैं और अगला सीजन इसी साल जुलाई के महीने में शुरू होने वाला है। इस सीजन की शुरुआत 1 जुलाई से होगी और इसका आखिरी मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा। लंका प्रीमियर लीग सीजन 5 के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मथीशा पथिराना, जिन्हें कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 1,20,000 यूएस डॉलर्स की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। हालांकि सिर्फ इसी सीजन के नहीं बल्कि पथिराना ओवरऑल भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘राजस्थान की ये जीत……’, इरफान पठान से सरेआम की RCB की बेज्जती, पोस्ट कर CSK की हार का लिया बदला

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!