भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार 73 रनों की पारी खेली और जीत के हीरो बने।
इस मुकाबले में मिली जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद ही खुश नजर आए हैं और इन्होंने जमकर सेलिब्रेट किया है। इस मैच के बाद विराट कोहली ने सेलिब्रेशन के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया और ये pउरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया

जैसे ही नेहाल वढेरा की गेंद में जितेश शर्मा ने छक्का लगाया वैसे ही पूरा स्टेडियम विराट-विराट के नारों से गूंज उठा। जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी खूब सेलिब्रेशन किया और इसके बाद जब इन्होंने श्रेयस अय्यर को देखा तो उनकी तरफ देखकर सेलिब्रेट किया और बाद में दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से गले लगकर शुभकामनाएं भी दी हैं। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Virat teasing shreyas Iyer pic.twitter.com/XGiMcPDw3d
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 20, 2025
कुछ लोग तो कह रहे हैं कि, विराट कोहली (Virat Kohli) का बचपना अभी भी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस सत्र में जब दोनों ही टीमें पहले मुकाबले में सामने आई थी तो उसमें बैंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें पंजाब के मुल्लनपुर मैदान में खेले गए पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मुकाबले की तो इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलुरु की टीम ने 18.5 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर लिया।