केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही। इस जीत के बाद टीम के सभी ही खिलाड़ियों को बधाई दी गई है। टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
वहीं, 27 जुलाई से टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर मैच खेलने
हैं। जिसके लिए अब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टीम 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को मिल सकती है।
KL Rahul को बनाया जा सकता है कप्तान

बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी जा सकती है। केएल राहुल को टीम का इस लिए कप्तान बनाया जा सकता है।
क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकें हैं। वर्ल्ड कप 2023 से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को बनाया गया था।
रोहित-कोहली की हो सकती है छुट्टी
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली और रोहित को अब वनडे सीरीज में भी श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।
क्योंकि, टीम इंडिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। जिसके चलते अब रोहित और कोहली वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, वांशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
• पहला वनडे – 2 अगस्त
• दूसरा वनडे – 4 अगस्त
• तीसरा वनडे- 7 अगस्त
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत देख नीता अंबानी का बदला मन, अचानक रोहित शर्मा को मुंबई का कप्तान बनाने का किया ऐलान