टी20 से संन्यास के बाद अब ODI से भी रोहित-कोहली की छुट्टी, पंत नए कप्तान, अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. हालाँकि, अब इन दोनों प्लेयर्स की वनडे टीम से भी छुट्टी हो सकती है.

यही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया को कप्तान बनाया जा सकता है. इस टीम में युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा और विराट कोहली की हो सकती है छुट्टी

टी20 से संन्यास के बाद अब ODI से भी रोहित-कोहली की छुट्टी, पंत नए कप्तान, अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है और उन्हें जगह नहीं मिल सकती है.

बता दें कि रोहित और कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं और ऐसे में उन्हें कई सीरीज से आराम दिया जा सकता है. ताकि वे चोटिल न हों और और इसी वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

Rishabh Pant को बनाया जा सकता है कप्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. पंत (Rishabh Pant) को इससे पहले भी भारत की कप्तानी करने का अनुभव है और वे टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्तव कर चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

पंत (Rishabh Pant) के अलावा इस टीम में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है और उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. तो वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

अगर इस श्रृंखला की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ये सीरीज साल 2026 में खेली जा सकती है. 2026 में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा कर सकती है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 1 मैच की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा सकती है. हालाँकि, इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह में पाकिस्तान जाने को राजी हुए ये 15 खिलाड़ी, लेकिन रोहित-कोहली ने नाम लिया वापस, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित!