Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 635 दिनों के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है और वापसी के साथ ही इन्होंने एक बार फिर से आक्रमक अंदाज को अपना लिया है। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है और इस पारी के दौरान ये 108 गेदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 शानदार छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

ऋषभ पंत जिस अंदाज से खेल रहे हैं उसे देखने के बाद यही लग रहा है कि, ये आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे। इनके इस फॉर्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए रास्ते बंद होते दिखाई दे रहे हैं।

Rishabh Pant की वजह से इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ईशान किशन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं और इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये टीम इंडिया में जल्द ही शामिल होंगे। मगर अब ऋषभ पंत के अर्धशतक ने ईशान किशन के लिए कहीं न कहीं सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।

केएस भरत

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर ये प्रदर्शन करने में असफल साबित हुए। लेकिन अब जब ऋषभ पंत ने दमदार अंदाज में भारतीय टीम में वापसी कर ली है तो फिर इनके लिए सभी रास्ते वैसे ही बंद होते हुए ही दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अब केएस भरत बीसीसीआई की थिंक टैंक से भी बाहर हो गए हैं।

संजू सैमसन

संजू सैमसन भी इस समय दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। लेकिन ऋषभ पंत की आक्रमक पारी की वजह से ये अब एक बार फिर से ओझल हो जाएंगे, वैसे भी कई खेल एक्सपर्ट्स का दावा है कि, जब तक पंत भारतीय टीम में हैं। तब तक सैमसन को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले चुनी टीम की प्लेइंग 11, रोहित- विराट को किया बाहर, सूर्या समेत 5 खिलाड़ियों को दिया मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...