Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित-विराट के बाद फैंस को लगा एक और झटका, इस सीरीज के बाद ये दिग्गज ऑलराउंडर लेगा संन्यास

Retirement

Retirement: मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अब भारतीय टीम अच्छे लय में दिखी है भले ही को 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हां बस टीम को अपनी कुछ गलतियां सुधारने की जरूरत है। लेकिन इसी बीच अब दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद फैंस को एक और तगड़ा झटका लगा है।

एक दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के बाद वह कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नहीं दिखाई नहीं देंगे। उनके इस फैसले से फैंस काफी भावुक हैं। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

Andre Russell

जहां एक ओर भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमें टेस्ट और टी20 सीरीज खेल रही हैं। लेकिन इन सीरीज के बीच ही वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह उनके करियर की आखिरी सीरीज है।

इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते दिखाई नहीं देंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेलना है, जिसमें रसेल आखिरी बार खेलते दिखाई देंगें। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर के आखिरी 2 टी20आई मैच खेलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: अब अफ्रीका से ODI में लोहा लेगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा बाहर, शुभमन गिल नए कप्तान

22 जुलाई को खेलेंगे आखिरी इंटरनेशनल मैच

विश्वस्तरीय ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने करियर क्रिकेट जगत में कई कीर्तिमान रचे हैं। वह अब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। बता दें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 20 जुलाई से टी20 सीरीज का आरंभ होने वाला है। आंद्र रसेल इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच का हिस्सा रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने साल 2007 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 2007 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

37 साल के गेंदबाजी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने करियर में वेस्टइंडीज टीम को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है। उन्होंने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी टीम का समर्थन किया है। उन्होंनेअपने करियर में कुल 141 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 मैच शामिल हैं। उन्होंने 56 वनडे मैच की 47 पारियों में उन्होंने 27.21 की औसत से 1034 रन बनाए हैं। वहीं 84 टी20 मैच की 73 पारियों में उन्होंने 22.00 की औसत से 1078 रन बनाए हैं।

इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो रसेल ने वनडे में 70 और टी20 में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं आईपीएल में रसेल 2 टीम का हिस्सा रहे हैं, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स शामिल हैं। आईपीएल में उन्होंने 140 मैच खेले हैं जिनमें 28.20 की औसत से 2651 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में RCB से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!