Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय क्रिकेट में इस समय बदलाव का दौर है और कई सीनियर खिलाड़ी अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं. इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

हालाँकि, इन दोनों दिग्गजों ने टी-20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है. यही नहीं उनके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है. अब इसी लिस्ट में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित, कोहली और जडेजा ने टी-20 से ले लिया है संन्यास

दरअसल, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले के बाद ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. इन दोनों के बाद रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को खेलने से मना कर दिया था और संन्यास ले लिया था.

ऐसे में अपनी उम्र को देखते हुए भविष्य में कई खिलाड़ी इन तीनों की तरह ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसी कड़ी में शमी (Mohammed Shami) भी शामिल हैं.

Mohammed Shami टी20 से ले सकते हैं संन्यास

रोहित-कोहली और जडेजा के बाद मोहम्मद शमी ने भी टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास! अब नहीं खेलना चाहते छोटा फॉर्मेट 1

स्टार पेसर शमी (Mohammed Shami) की उम्र बढ़ती जा रही है और वे पिछले कुछ समय से चोट से भी जूझ रहे हैं. शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई मैच नवंबर 2023 में खेला था और उसके बाद नीली जर्सी में दिखाई नहीं दिए, जिसका मुख्य कारण उनकी चोट थी.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में शमी अब टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलना चाहेंगे. इसी वजह से वे भी आने वाले समय में टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. शमी टी-20 से भी पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं और ये भी एक कारण हो सकता है.

Mohammed Shami का भारत के लिए टी-20 करियर

शमी (Mohammed Shami) का टी-20 करियर अब तक भारत के लिए अधिक लंबा नहीं रहा है और उन्होंने अब तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8.94 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया के लिए स्टार पेसर ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में साल 2022 में खेला था और इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए शमी अपने संन्यास की घोषणा जल्द ही कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस दिग्गज का हुआ आकस्मिक निधन, गम में डूबे रोहित-कोहली