रोहित-कोहली: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी। भारतीय टीम के चैंपियन बनते ही टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है।
इन तीनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से जून में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। जबकि अब रोहित-कोहली और जडेजा के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इस खिलाड़ी ने टीम के लिए 129 टी20 मुकाबले खेलें हैं।
रोहित-कोहली और जडेजा के बाद अब इस खिलाड़ी का संन्यास
बता दें कि, भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है और दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान ही रोहित-कोहली और जडेजा की तरह ही एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है और टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन की। जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
टी20 से लिया संन्यास
बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जबकि उन्होंने यह भी ऐलान किया है साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में वह टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि, शाकिब अभी वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, शाकिब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे।
129 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं
37 वर्षीय ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश टीम की तरफ से साल 2006 में डेब्यू किया था। अबतक उन्होंने बांग्लादेश टीम से 129 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 23 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से 2551 रन बनाए हैं। टी20 में शाकिब के नाम 13 अर्धशतक है। जबकि इसके अलावा उन्होंने 129 टी20 मैचों में 149 विकेट झटके हैं।