Ravichandran Ashwin: वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उस समय क्रिकेट फैंस को 2013 के बाद आई आईसीसी ट्रॉफी की जीत की खुशी में इन तीन खिलाड़ियों के रिटायरमेंट से कम दुख हुआ हो, लेकिन अब टीम इंडिया के फैंस के लिए एक और दुखभरी खबर है।
Rohit Sharma, Kohli के बाद Ravichandran Ashwin ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20आई फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने बाद अब टीम इंडिया के लिए दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रवि अश्विन पिछेल कई सालों से नियमित रूप से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें वनडे और टी20आई में बेहद कम मौके मिलते हैं और अश्विन इस समय 37 साल के हैं और तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए आसान नहीं है। ऐसे में वें अपने साथी खिलाड़ियों की तरह व्हाइट बॉल फॉर्मेट वनडे और टी20आई से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Ravichandran Ashwin का टी20 और वनडे करियर
रवि अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 65 टी20 मैचों में 6.91 की इकॉनमी रेट और 24 से कम की गेंदबाजी औसत से 72 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर चार विकेट चटकाना है। वहीं, उन्होंने अपने वनडे करियर में 116 मैचों में 4.93 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 33 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 156 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है।
Ravichandran Ashwin का टेस्ट करियर
रवि अश्विन के टेस्ट करियर उनके वनडे और टी20आई के आंकड़ों से पूरी तरह अलग हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 100 टेस्ट मैचों में 2.81 की इकॉनमी रेट से और 23.75 की गेंदबाजी औसत से 516 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अश्विन ने अपने करियर में 50 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। अपने टेस्ट करियर में रवि अश्विन ने मैच में 8 बार दस विकेट और 38 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। अश्विन का मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट लिए हैं। वहीं, पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।