Gautam Gambhir: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरु होने में अब केवल कुछ दिन ही शेष रह गए है। सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। जिसमें इसके लिए टीम आईपीएल के समापन के बाद रवाना हो जाएगी।
इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अब इसके बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की रडार में ये 2 सीनियर खिलाड़ी भी हैं। अब कोच गंभीर उन्हें भी जल्द ही संन्यास दिलवा सकते हैं।
अब Gautam Gambhir इन 2 खिलाड़ियों के दिलवा सकतें संन्यास
गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) को आपस में 20 जून से भिड़ना है। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है। अब खबर आ रही है कि इन दोनो खिालड़ियों के अलावा टीम में 2 सीनियर खिलाड़ी और हैं जिन पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की निगांहे टिकी हैं।
दरअसल हम यहां पर किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की बात कर रहे हैं। अब टीम में यही दोनो खिलाड़ी सीनियर बचे हैं।
वजह आई सामने
बता दें कि रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी किसी भी वक्त संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसके पीछे का कारण भी अब सामने आ रहा है। ज्ञात हो कि दोनो खिलाड़ियों की उम्र ही उनके करियर का रोड़ा बन रहा है।
साथ ही अगर दोनो खिलाड़ी एक-दो मैच में भी फ्लॉप होते हैं तो उन पर कार्यवाही हो सकती है। साथ ही बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर अब उम्रदराज खिलाड़ियों के बजाय युवा टीम तैयार करने चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुए जोस बटलर, रिप्लेसमेंट के लिए आशीष नेहरा ने कोहली के दुश्मन को बुलाया
गंभीर और सीनियर प्लेयर में आ रही अनबन की खबरें
जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से ही उनके और सीनियन प्लेयर के बीच कुछ खटपट की खबरें आ रही हैं। उनके कोच बनने से पहले ही यह रिपोर्ट थी कि उनमें और टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच तालमेल बैठने में समय लेगेगा। साथ ही पिछले कुछ दिनों से सीनियर प्लेयर और गंभीर के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं।
हालांकि गंभीर और सीनियर प्लेयर दोनो ने ही इस बात से इनकार किया है। अंत में बताते चले कि गंभीर के कोच पद संभालने के बाद से 3 दिग्गज खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर पर विराम लगाया है।
जडेजा-अश्विन का टेस्ट करियर
अगर मोहम्मद शमी के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 122 पारियों में उन्होंने 3.30 की इकॉनमी और 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार फोर विकेट हॉल और 4 बार फाइफ विकेट हॉल लिए हैं।
इसके अलावा अगर रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 118 पारियों में उन्होंने 34.74 की औसत से 3370 रन और 24.14 की औसत और 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बचे मैच शुरू होने से पहले आया मालकिन Preity Zinta को गुस्सा, बोलीं- ‘काली का अवतार लूंगी…’