Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित-कोहली के बाद अब इन 2 खिलाड़ियों के संन्यास का हैं नंबर, कुछ दिनों में कर देंगे अधिकारिक ऐलान

Kohli
रोहित शर्मा ने 7 मई को अपने संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद अब आज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। हाल में ही रिपोर्ट आई थी कि विराट(Virat Kohli) संन्यास लेने वाले हैं। बीसीसीआई ने उन्हें फैसले पर फिर से सोचने के लिए बोला था लेकिन विराट नहीं माने।
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli)के संन्यास के बाद अब दो और खिलाड़ी के लिए संन्यास की बात सामने आ रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी भी जल्द ही अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कौन है ये दो खिलाड़ी।

रोहित-Kohli के बाद ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Kohli
ये कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनके लिए फिटनेस एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। यही कारण है कि टेस्ट फॉर्मेट में शमी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई जल्द ही कुछ बड़ा फैसला ले सकती है, जैसा की रोहित शर्मा के साथ हुआ है।

मोहम्मद शमी क्यों ले सकते हैं संन्यास

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन जब से उनकी सर्जरी हुई है उनकी बॉलिंग में उस तरह की धार देखने को नहीं मिली है। उनके पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण ही टीम इंडिया में वापसी के लिए देरी भी हुई थी। यही कारण है कि लॉन्ग फॉर्मेट में शमी के लिए फिटनेस एक बड़ी समस्या बनकर उभर गई है। इसके अलावा ऐज फैक्टर भी कर सकता है। वहीं बीसीसीआई भी पूरी तरह से इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी खिलाड़ी का टेस्ट टीम में चयन उसके आईपीएल के प्रदर्शन निर्भर नहीं है।

इशांत शर्मा भी कर सकते हैं संन्या का ऐलान

36 वर्षीय इशांत शर्मा ने नवंबर 2021 से टीम इंडिया के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्हें अब टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है। हाल के कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट विशेषज्ञों के बयानों को देखते हुए, यह संभावना है कि इशांत शर्मा भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब समाप्ति की ओर है, हालांकि वह अभी भी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!