KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavasker Trophy) खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अपनी प्रैक्टिस भी शुरु कर चुकी है।
लेकिन इस सीरीज के शुरु होने से पहले एक नहीं बल्कि दो-दो बुरी खबर टीम के लिए आ रही है। सीरीज के पहले मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बाहर थे, अब बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के भी बाहर होने की आशंका जताई जा रही है।
चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर हुए KL Rahul!
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Samra) के बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavasker Trophy) से अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी चोट के कारण बाहर हो सकते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच के दौरान केएल राहुल के राइट एलबो पर चोट लग गई है। जिसके बाद पहले टेस्ट से उनके बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
KL Rahul’s not looking very comfortable after being struck on his right elbow off a rising delivery. #AUSvIND #BorderGavaskarTrophy #KLRahul #ViratKohli #Maynata #sstvi #niji17karaoke #memefi #bbcqt pic.twitter.com/5GULCv3XR3
— anand jha (@anandjha999936) November 15, 2024
ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब टीम की ओपनिंग को लेकर बड़ा सवाल है। दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब टीम में ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
बता दें कि ईश्वरन को इस सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है। अगर किसी भी स्थिती में केएल राहुल पहले टेस्ट से बाहर होते हैं तो अभिमन्यु के लिए यह एक सुनहरा अवसर बन सकता है। उन्हें टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ डेब्यू का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, नम आँखों से बोला ‘ये मेरी आखिरी सीरीज……..’