Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खेल रही है, जिसके चौथे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) जूझारू पारी खेल रही है। लेकिन इस सीरीज के बाद टीम के कप्तान में बदलाव हो सकते है। रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सवाल ये है कि अगर रोहित संन्यास का ऐलान करते हैं तो टेस्ट में कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान?
Rohit Sharma लगा सकते हैं टेस्ट करियर पर विराम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharm) वर्तमनान दौर में बेहद खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। उनकी इस फॉर्म को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
हालांकि इस बाद की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। रोहित पिछली 10 पारियों से सुपर फ्लॉप रहे हैं। उनकी इन 10 पारियों में वह 6 बार दहाई का आंकड़ी भी पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इनमें केवल 4 पारियों में 10 या 10 से ऊपर का आंकड़ा छूआ है। इनमें केवल एक ही बार वह 50 का आंकड़ा छू पाए थे।
बुमराह नहीं होंगे कप्तान
बता दें टीम इंडिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान नहीं बनाया जाएगा। दरअसल बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट खिलाड़ी माना जाता है लेकिन गेंदबाजी वर्क लोड के कारण उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया जा सकता है। वह तेज गेंदबाज हैं जिस कारण वह लगातार हर मैच नहीं खेल सकते हैं। इसलिए मैनेजमेंट बुमराह को टीम का कप्तान नहीं बनाएगी।
ये खिलाड़ी हो सकता का टीम का अगला टेस्ट कप्तान
टीम इंडिया में रोहित शर्मा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट ने शुभमन को इंडिया ए का भी कप्तान बनाया है इसके अलावा वह आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं। टीम मैनेजमेंट गिल पर कप्तानी के लिए विश्वास दिखा सकती है।