After Rohit Sharma, not Hardik-Gill but this 27-year-old player can become the new captain of Team India in all three formats

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है, जिसके चलते वह शायद अगले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में तीनों फॉर्मेट के लिए भारत का अगला कप्तान कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है। तो आइए इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं।

Rohit Sharma के बाद कौन बन सकता है भारत का कप्तान?

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब वह जल्द ही वनडे व टेस्ट को भी अलविदा कह सकते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद वनडे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति के बाद टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं।

मौजूदा समय में सभी इसी सवाल का जबाव तलाश रहे हैं कि आखिर रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया तो कप्तानी की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। तो बता दें कि हिटमैन के बाद तीनों फॉर्मेट का कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बनाया जा सकता है।

ऋषभ पंत बन सकते हैं भारत के अगले कप्तान

rishabh pant

बता दें कि ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने कुछ ही सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अगल ही दबदबा बना लिया है। इसके साथ ही वह अभी केवल 27 साल के हैं। इस वजह से उन्हें अगला कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उनके पास बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों का अच्छा खासा अनुभव है।

पंत के पास है कप्तानी और बल्लेबाजी का भरपूर अनुभव

मालूम हो कि पंत ने अब तक 147 इंटरनेशनल मैचों में 4860 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी भी की है। इस दौरान उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है। इस बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। यही नहीं बल्कि उन्होंने 43 आईपीएल मैचों में भी कप्तानी की है और 23 में जीत दर्ज की है। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित के बाद कौन भारत का कप्तान बनेगा।

यह भी पढ़ें: RCB का तो MOYE-MOYE हो गया, Chatgpt ने भी बता दिया, 2027 तक नहीं जीत सकती ट्रॉफी