Team India: भारतीय टीम को आगामी साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। जिसके लिए टीम तैयारियां बहुत ही जल्द शुरु करेगी।
हालांकि इसी बीच सेलेक्टर्स को रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के कप्तान की तलाश रहेगी। हो सकता है रोहित बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर दें, जिस कारण टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स टीम के कप्तान की खोज रहेगी।
क्या संन्यास ले रहे रोहित शर्मा?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में खबरें आ रही हैं कि हिटमैन जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। भारतीय टीम को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है अगर रोहित का प्रदर्शन 2025-2026 में फॉर्म खराब रहता है तो वह उसके बाद ही संन्यास ले लेंगे। इसके बाद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है अगर रोहित उस टूर्नामेंट तक खेलते भी हैं तो उसके बाद तो निश्चित ही वह अपने ODI करियर पर विराम लगा देंगे।
रोहित के बाद ये हो सकते हैं Team India के कप्तान
अगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करते हैं तो मैनेजमेंट टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल का चुनाव कर सकती है। बता दें मैनेजमेंट गिल को आने वाले समय का कप्तान देखती है जिस कारण उन्होंने बल्लेबाज शुभमन गिल को सफेद गेंद में टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैचों कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
बतौर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन
बता दें 24 वर्षीय बल्लेबाज स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तानी की है। उन्होंने टी20 में भारत के लिए 5 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उन्हें 4 मैचों में जीत मिली और महज एक ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि शुभमन गिल ने अभी तक वनडे क्रिकेट में टीम के लिए कप्तानी नहीं की है लेकिन आने वाले समय में ऐसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के कप्तान और उपकप्तान के नाम आए सामने, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान