Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरे पर रोहित की कप्तानी बेहद ही फीकी रही है और भारतीय टीम मैच जीतने को तरस रही है। इसी वजह से अब रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और लोग कह रहे हैं कि, अब दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बन जाना चाहिए।

इस समय मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के रूप में जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि, बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

बुमराह नहीं होंगे Rohit Sharma के रिप्लेसमेंट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

लगातार खराब प्रदर्शन देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम की कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। मौजूदा समय में रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी जाती है और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम को अभी तक मायूस नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें लॉंग टर्म कैप्टन के रूप में नहीं देखा जा रहा है और न ही इन्हें परमानेंट यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी के पद से हटाते हुए उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा विराट कोहली को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बना देना चाहिए।

विराट कोहली ने इसके पहले भी भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, विराट कोहली को साल 2027 तक के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए। विराट के समर्थक यह सुनकर बेहद ही खुश हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें – सिडनी टेस्ट में बदल रही टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, अब जायसवाल-रोहित नहीं बल्कि ये 2 बल्लेबाज करेंगे पारी की शुरूआत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...